मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सात तहसीलों के नंबरदारों ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

07:58 AM Jun 13, 2024 IST
सिरसा स्थित टाउन पार्क में बैठक करते नंबरदार। -हप्र
Advertisement

सिरसा (हप्र)

जिले की सात तहसीलों के नंबरदारों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को सीएम हरियाणा के नाम एक मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में राजेंद्र कुमार तहसील प्रधान, जिला प्रधान हरफूल चंद, जयदयाल प्रधान तहसील गोरीवाला, चोपटा प्रधान दलीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, होशिरयाचंद सहित अन्य नंबरदारों ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2018 में पूर्व सीएम मनोहरलाल ने 24 फरवरी के बजट में प्रकाशित किया था कि ब्रिटिश काल से चला आ रहा आबियाना 1 अप्रैल, 2024 से बंद कर दिया जाएगा, जबकि सरकार ने इस संबंधी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। सरकार ने इसके उलट सभी नंबरदारों को वसूली की लिस्टें जारी कर दीं, जिससे नंबरदारों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी से उनकी मांग है कि आबियाना की पिचोतरा फीस 30 जून, 2024 से बढ़ाकर 30 जुलाई, 2024 तक कर दी जाए, जिससे नंबरदारों को आबियाना वसूली में इजाफा हो सके। रजिस्टरी के समय आबियाना की रसीद बुक साथ लगाने का फरमान जारी किया जाए। नंबरदारों को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 14 अक्तूबर, 2018 को आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की थी, जोकि अभी तक पूरी नहीं की गई है। नंबरदारों की मांग है कि सभी नंबरदारों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए जाएं। नंबरदारों की मांग है कि तहसील कार्यालयों में एक कमरा सरकार की तरफ से बनाकर दिया जाए ताकि नंबरदार मासिक मीटिंग कर सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement