नंबरदारों को 10 महीने से नहीं मिला वेतन : जयराम
शिमला, 24 जनवरी(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में चल रहे आर्थिक संकट का असर राज्य की नंबरदारी व्यवस्था और डॉक्टरों पर भी पड़ा है। हालत यह है कि प्रदेश में नंबरदारों को बीते 10 महीनों से कोई मानदेय नहीं मिला है जबकि दूसरी ओर इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर भी स्टाइफंड का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टरों और नंबरदारों को स्टाइफंड की यह स्थिति तब है जबकि प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि राज्य में कोई आर्थिक संकट नहीं है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आई है।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इन दोनों ही मुद्दों को लेकर सरकार पर राजनीतिक हमला बोल दिया है। जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने नंबरदारों को भी नहीं बख्शा है। प्रदेश के नंबरदार पिछले 10 महीने से अपने मानदेय इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि दस महीने से बेहद कम मानदेय पाने वाले लोगों का वेतन रोकने से पहले सरकार को ऐसे लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए।