नंबरदारों को 6 माह से नहीं मिला निर्धारित मानदेय, रोष जताया
07:56 AM Feb 13, 2024 IST
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 12 फरवरी (निस)
शाहाबाद तहसील नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान साधू राम यारा, कैशियर ईश्वर सिंह सैनी नंबरदार सुरखपुर, गुरदयाल सिंह नंबरदार मदनपुर, जसविंद्र सिंह नंबरदार धर्मगढ़, मेहर सिंह सुरखपुर ने प्रैसवार्ता में आरोप लगाया कि अज्ञात कारणों से 75 वर्ष आयुवर्ग के नंबरदारों को इस क्षेत्र में सरकार ने 6 माह से मानदेय जारी नहीं किया है। नंबरदारों ने बताया कि ऐसा बताया जाता है कि पिहोवा क्षेत्र में 75 वर्ष आयुवर्ग के नंबरदारों को मानदेय दिया गया है। अगर यह सत्य है तो एक ही जिले में यह भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कह चुके हैं कि नंबरदारों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा लेकिन आज तक इस सुविधा से वंचित रखे जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement