मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की अनदेखी से नंबरदारों में रोष : जगदेव

07:00 AM Aug 14, 2024 IST

कनीना, 13 अगस्त (निस)
नंबरदार एसोसिएशन ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। नंबरदार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ के जिला प्रधान जगदेव सिंह ने कहा कि नंबरदार सरकार की तीसरी आंख होते हैं, वे गांवों के प्रत्येक घटनाक्रम की जानकारी सरकार तक पहुंचाते हैं। सरकार की ओर से जो सुविधाएं नंबरदारों को दी जानी चाहिए थी, उन्हें आज तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी 23375 नंबरदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय, कैशलेस मेडिकल सुविधा, चंडीगढ़ तक मुफ्त यात्रा सुविधा, डिजिटल हरियाणा योजना के तहत लैपटॉप तथा फ्री टोल-टैक्स सुविधा का लाभ दिया जाए तथा नंबरदारों के रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए। इस मौके नंबरदार सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह, पृथ्वीचंद शर्मा, महावीर सिंह, रामसिंह, जगदीश, ईश्वर सिंह, मुकेश कुमार, दलीप सिंह, चांदराम, वेदप्रकाश, गुलाब सिंह, कंवर सिंह, अमीलाल उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement