नंबरदार जनता और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी : सतबीर
कैथल, 10 फरवरी (हप्र)
नंबरदार एसोसिएशन हरियाणा तहसील कैथल की मीटिंग तहसील पार्क कैथल में सतबीर सिंह नंबरदार मुंदड़ी प्रधान तहसील कैथल की अध्यक्षता में हुई। सतबीर सिंह ने बताया कि नंबरदार जनता और सरकार के बीच की मजबूत कड़ी है जो सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने, समझाने का कार्य करते हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव छौत व प्रधान सतबीर सिंह ने नंबरदारों से निवेदन किया कि सभी नंबरदार विरासत के इंतकाल और जमीन की रजिस्ट्री पूरी तहकीकात करने के बाद करें। विरासत के इंतकालों को एक दो दिन बाद ही दर्ज करवाएं। पहले वारिसों की अच्छी तरह से तसल्ली करें जिससे कोई भी इंतकाल गलत दर्ज न हो।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार रखे गए। इस अवसर पर मनोज कुमार फ्रांसवाला, राकेश कुमार क्योड़क, नरेश कसान, धर्मपाल धीमान नैना, रघुवीर सिंह ड्योढखेड़ी, रोहतास पाड़ला, ईश्वर सिंह खेड़ीशेरू, खेम चंद गुहणा, दिवान सिंह गुहणा, शमशेर सिंह कुलतारन, यशपाल सरबरा गुहणा, जिले सिंह खेड़ीशेरू, रोहतास ढुल खेड़ीशेरू, कमरूद्दीन सांघन, सुरेश कुमार कैथल, मोहन लाल कैथल व अन्य नंबरदार उपस्थित रहे।