मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नंबरदार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक

06:33 AM Jan 21, 2025 IST
रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित नंबरदार एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

जिला नंबरदार एसोसिएशन की बैठक प्रधान उदयराज राव की अध्यक्षता में बाल भवन में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को नंबरदारों की उचित मांगों से अवगत कराएंगे। उदयराज राव ने कहा कि उनकी मांगों को सैद्धांतिक तौर पर मुख्यमंत्री मान चुके हैं, लेकिन इन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है। इन मांगों को लेकर एक बार फिर सीएम विंडो पर गुहार लगाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर गौर करेंगे। उनकी मांग है कि नंबरदारों के रिक्त पदों पर लगी रोक हटाई जाए, सरपंचों के समान नंबरदारों का मानदेय 5 हजार व नंबरदारों की आयु सीमा की शर्त हटाई जाए। इस मौके पर अर्जुन सिंह यादव, रामकिशन, बलबीर सिंह, विजय पाल, रविन्द्र सिंह, मांगेलाल, बीरसिंह, रूपचन्द, सुंदरलाल, धर्मचन्द, संजय कुमार उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement