For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना जेएन 1 संक्रमितों की संख्या 69 हुई

07:16 AM Dec 27, 2023 IST
कोरोना जेएन 1 संक्रमितों की संख्या 69 हुई
Advertisement

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (एजेंसी)
भारत में कोरोना वायरस के उप-स्वरूप ‘जेएन1’ के छह और मामले सामने आए हैं जिससे देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। इनमें से 34 मामले गोवा के हैं। महाराष्ट्र में नौ, कर्नाटक में आठ, केरल में छह, तमिलनाडु में चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं। दिल्ली में प्रतिदिन तीन-चार मामले सामने आ रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप की बारीकी से पड़ताल कर रहा है और राज्यों को परीक्षण बढ़ाने तथा अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता है। इस बीच, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 412 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,170 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कर्नाटक में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई है। उधर, प्रतिदिन आ रहे केसों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाले नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement