For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 लाख में बिका नई सीरीज का 1 नंबर

08:11 AM May 21, 2025 IST
31 लाख में बिका नई सीरीज का 1 नंबर
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 मई (हप्र)
चंडीगढ़ के पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित ई-नीलामी में सीएच 01-सीजेड-0001 नंबर 31 लाख में बिका। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ प्रशासन ने 18 से 20 मई तक नई सीरीज सीएच 01-सीजेड की फैंसी और चॉइस नंबरों की ई-नीलामी आयोजित की थी। इस नीलामी में न केवल नई सीरीज के नंबर शामिल थे बल्कि पिछली सीरीज़ के बचे हुए विशेष नंबर भी नीलाम किए गए। इस तीन दिवसीय प्रक्रिया में 2 करोड़ 94 लाख से अधिक का राजस्व चंडीगढ़ प्रशासन को प्राप्त हुआ।
नीलामी में सबसे महंगा नंबर सीएच 01-सीजेड-0001 रहा, जिसे एक बोलीदाता ने 31 लाख की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा। इसके बाद 0007 नंबर 13.60 लाख में खरीदा गया। अन्य फैंसी नंबरों में 0005 नंबर 7 लाख 66 हजार में बिका। इसके अलावा 0009 नंबर 9 लाख 17 हजार में खरीदा गया। वहीं 0786, 1111, 9999 जैसे नंबरों के लिए भी लाखों में बोली लगी। आरएलए सचिव प्रद्युमन सिंह ने बताया कि इस नीलामी से न केवल नागरिकों की पसंद को पूरा किया गया, बल्कि प्रशासन को 2.94 करोड़ का भारी राजस्व भी प्राप्त हुआ है, जो स्मार्ट सिटी के तहत नागरिक सेवाओं के विकास में उपयोग किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement