For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नूंह दंगे भाजपा के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा : कांग्रेस

10:38 AM Sep 06, 2023 IST
नूंह दंगे भाजपा के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा   कांग्रेस
नूंह में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास और पूर्व विधायक शाहिद खान। -हप्र
Advertisement

गुरुग्रम, 6 सितंबर (हप्र)
नूंह के बाद हरियाणा के आसपास के जिलों में कराए गए सांप्रदायिक दंगे सत्तारूढ़ भाजपा के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा थे, परंतु मेवात में भाईचारा हर परिस्थिति के लिए मजबूती के साथ मुकाबला करने को खड़ा हुआ है। आज नूंह में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं ने 31 जुलाई से लेकर आज तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल गृहमंत्री अनिल, गृह सचिव और विभिन्न राजनीतिक दालों के बयान तथा अखबारों की कटिंग दिखाते हुए यह बात कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नूंह से विधायक आफताब अहमद, जो विधायक दल के उप नेता हैं, पूर्व मंत्री और विधायक मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक शहिद खान, पीसीसी सदस्य मेहताब अहमद आसपास के सरपंच मौजूद थे। आज कांग्रेस के नेता अपनी बात कहने के लिए अखबारों को लेकर आए थे जिसमें गृह सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस और मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री के दिए गए बदलते बयान, गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त का बयान, फरीदाबाद और नूंह के पुलिस अधीक्षक, अधिकारियों के बयान भी पत्रकारों को प्रस्तुत किए गए। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मेवात का भाईचारा सदियों पुराना है इसे कोई नहीं तोड़ पाया। समय के साथ-साथ उसमें नुकसान करने की कोशिश हुई है। भारतीय जनता पार्टी पिछले 9 साल से केंद्र और राज्य में सुख भोग रही है लेकिन उसका अभी भी पेट नहीं भरा है।
मेवात में कांग्रेस के विधायकों को बनाने का इनाम उन्हें सजा के रूप में दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं का समर्थन करने की बात करती है लेकिन पुनहाना, फिरोजपुरझिरका, नूंह कस्बे के जर्जर विकास इस बात के प्रतीक है कि उन्हें यहां के हिंदुओं की भी परवाह नहीं है । यहां के हिंदू और मुस्लिम केवल भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक एजेंडा का एक हिस्सा है जिसे देसी भाषा में बकरा कहा जाता है जिसे जरूरत पड़ने पर हलाल कर दिया जाता है।
उन्होंने ने कहा कि मेवात दंगों के बाद जब सरकार और पूरी दुनिया सतर्क हो चुकी थी फिर गुरुग्राम, फरीदाबाद, पानीपत तथा अन्य जिलों में दंगे किसने करवाई और क्यों हुए। भारी पुलिस बल और सब कुछ मौजूद होने के बावजूद जिन लोगों ने देंगे किया भाजपा के ही तो हिस्सा है, स्पस्ट रूप से इन्हीं दलों ने मेवात में दंगा किया है ।इसमें किसी को सबूत की जरूरत नहीं है।कांग्रेस नेताओं ने अखबार दिखाते हुए कहा कि 31 जुलाई के दंगे के बाद चंडीगढ़ में गृह सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि दंगों से ठीक 3 दिन पहले नूंह के उपायुक्त ने पीस कमेटी की बैठक में इनपुट दिया था कि सीआईडी कहती है वहां गड़बड़ होगी। गृह सचिव ने यह भी बताया कि इस पर हमने इस कमेटी का भरोसा किया और 10 कंपनी पुलिस वहां तैनात कर दी। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गृह सचिव ने यह भी कहा कि हमने 4 घंटे के अंदर दंगों पर काबू पा लिया। यह सब बातें मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की पूर्व दी गई बातों से अलग थी। गुरुग्राम के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि मेवात के दंगे सांप्रदायिक नहीं थे धार्मिक आधार पर नहीं हुए छोटे-मोटे गुनडों और असामाजिक तत्वों का काम था ।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सभी बातें इस बात का प्रतीक है कि धीरे-धीरे इन सब बातों को रोज नया-नया प्रस्तुत कर लोगों को ध्यान भटकने का काम किया गया है। इसीलिए कांग्रेस ने विधानसभा में अपने नेता मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मार्फत कहां है कि इस पूरे प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के जज से कराई जाए ताकि किन लोगों ने यह दंगा किया उन्हें दंडित किया जा सके किन लोगों ने साजिश की उनका खुलासा हो सके परंतु सरकार भाग रही है और आज तक यह नहीं पता चला कि साजिश किसने की है।
उन्होंने सिलसिले बार सबूत दिखाते हुए कहा कि सारी परिस्थितियों का सरकार को पता थी और अधिकारियों ने यह बात खुलासा कर दिया है फिर 31 जुलाई को देंगे वाले दिन पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को छुट्टी क्यों दी गई। सरकार यह भी खुलासा करें कि इसमें क्या जनहित था।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर सत्ता पार्टी गलत बयानी कर रही है और उसे नोटिस देकर केवल अख़बार और टेलीविजन की खबर के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है। दंगे करान करने वाली सरकार आखिर दंगों की जांच कैसे कर सकती है ? हम लोग यही कह रहे हैं सारे तथ्य एक-एक कर साफ है कांग्रेस विधायक दल के सदस्य को तो मेवात में प्रवेश नहीं करने दिया गया जबकि अगले दिन भाजपा नेताओं को मिठाई और रसगुल्ले खिलाकर उनका प्रशासन ने स्वागत किया।
उन्होंने पीड़ित लोगों को मुआवजा देने पूरे घटनाक्रम की जांच करानी तथा निर्दोषों को टांगने करने दोषियों को सजा दिलाने और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के अलावा पुनहाना फिरोजपुर का नूंहमें विकास कार्यों के लिए भारी ग्रंथ देने की मांग करते हुए कहा कि इलाके के लोगों ने कुछ लोगों ने भाजपा को भी वोट दिया है कम से कम प्रदेश सरकार उनको तो कुछ दे सांप्रदायिक दंगों के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बोल भी नहीं निकल पा रहे हैं स्थानीय स्तर पर नेता भी जानते हैं कि इस दंगे क के कारण उनकी दुकान खुल गई है निर्दोष लोगों की लिस्ट थाने भेजी जाती है जिन्हें छुड़ाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी के लोग पैसा ले लेकर कर रहे हैं ।
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि एक योजना बाद तरीके से सोशल मीडिया पर जहर उगलकर लोगों को भड़काने का काम किया गया यह काम क्रमबद्ध तरीके से हुआ पहले राजस्थान के दो युवकों की हत्या करने वालों को संरक्षण दिया गया यह हत्याएं पर भिवानी में हुई फिरोजपुर झिरका पुलिस को पता था यदि उसे समय सख्ती की जाती तो यह सोशल मीडिया पर जहर नहीं उगलता परंतु उगलने वालों को संरक्षण दिया गया। यह बात जब पूरी तरह हवा ले गई तो दंगों का खेल अंतिम चरण में पहुंचाया गया। उन्होंने कहा मेवात का दोनों समुदाय आहत है दोनों को भारी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद सरकार की ओर से आज तक कोई राहत काम शुरू नहीं किया गया। केवल एक ही समुदाय को चिन्हित कर उनके भवन तोड़े गए उसे सब बात को सामान्य दिखाने के लिए दूसरे पक्ष के निर्दोषों के मकान तोड़े गए। उन्हें उजाड़ आ गया ।पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के दखल के बाद उसे पर रोक लगी है उन्होंने पूछा कि क्या मेवात में विकास कार्यों पर भी किसी ने रोक लगा रखी है जो हरियाणा सरकार ने काम नहीं किया।
फोटो कैप्शन:

Advertisement

Advertisement
Advertisement