मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह पुलिस ने 10 दिन में पेश की 184 पेज की चार्जशीट

06:39 AM Dec 13, 2024 IST

गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हप्र)
नूंह जिले के थाना पिनगवां के अंतर्गत गत‍् एक दिसंबर को साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नूंह पुलिस ने मात्र 10 दिन में 184 पेज की चार्जशीट पेश कर दी है। आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी गयी है।
चार्जशीट में वैज्ञानिक साक्ष्यों, गवाहों के ब्यान और तकनीकी सबूतों को शामिल किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण और सबूत एकत्रित किए गए। इसके बाद गवाहों और आरोपी के ब्यान रिकॉर्ड किए गए। उसी कार्रवाई के दौरान डिजिटल फोरेंसिक और डीएनए परीक्षण रिपोर्ट को शामिल किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद ने बताया कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए हम पूरी प्रक्रिया का ध्यान रख रहे हैं।

Advertisement

यह था मामला

गांव में देर शाम 30 वर्ष का आरोपी घर के आंगन में अपने भाई के साथ खेल रही मासूम को चिप्स का लालच देकर घर से करीब 200 मीटर दूर पहाड़ में ले गया, जहां शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया। फिर शव को पहाड़ में छुपाकर घर लौट आया। ग्रामीणों को रात 11 बजे मासूम का शव पहाड़ में खून में लथपथ अवस्था में मिला था।

Advertisement
Advertisement