मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह पुलिस ने साइबर क्राइम की तोड़ी कमर, केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रोजेक्ट को सराहा

07:06 AM Jul 16, 2023 IST

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)
साइबर क्राइम की कमर तोड़ने के लिए गत नूंह पुलिस की कार्रवाई की चर्चा देशभर में हो रही है। इतना ही नहीं जी-20 सम्मेलन में साइबर क्राइम की कमर तोड़ने के लिए दिखाई गई 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। नूंह पुलिस का यह आइडिया देशभर के राज्यों की पुलिस के लिए मॉडल बन गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने अथक कार्य किया। हयात होटल में जी-20 सम्मेलन के अतिथियों ने हरियाणा पुलिस की स्टॉल का अवलोकन किया और साइबर क्राइम की डॉक्यूमेंट्री देखी थी, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने इसका ड्राफ्ट बनाकर गृह मंत्रालय को जल्द से जल्द भेजने के लिए कहा ताकि देशभर में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट इलाकों में फार्मूले को अपनाकर अपराधियों के हौसले पस्त किए जा सकें।

Advertisement

Advertisement
Tags :
केंद्रीयक्राइमतोड़ीपुलिसप्रोजेक्टमंत्री’सराहासाइबर