मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह पुलिस ने दबोचे 18 साइबर ठग

10:30 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

गुरुग्राम, 6 नवंबर (हप्र)
नूंह पुलिस को साइबर ठगों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप नूंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने जिला नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नूंह पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 18 साइबर ठगों को धर दबोचा, जिनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन व 36 फर्जी सिम कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध नूंह साइबर थाना पुलिस सहित अलग-अलग थानों में संबंधित धाराओं में तहत केस दर्ज किये गये हैं। सभी साइबर ठग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन सामान की खरीद, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी बैंक खाते, सेक्सटोर्शन, जानकार बनकर ठगी करने, काजू बेचने की लुभावनी एड आदि तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते थे।
एडिशनल पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह ने बताया कि नूंह पुलिस को देश के अलग-अलग कोनों में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले कुछ साइबर ठगों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। नूंह पुलिस ने जिला नूंह में मंगलवार को एक विशेष ‘ऑपरेशन साइबर आक्रमण’ अभियान चलाया। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement