नूंह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक
गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सोमवार को लघु सचिवालय नूंह के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 15 शिकायतें सुनीं। मंत्री ने 14 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में पहली शिकायत में एसडीएम तावडू को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया।
पुलिस विभाग से संबंधित जमीला पत्नी मरहूम निवासी सद्दीक नगर की शिकायत पर सुनवाई करते हुए बबली ने घायलों के तत्काल इलाज करने के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दर्ज मुकदमे में नामजद लोगों को गिरफ्तार करें। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी रेनु सोगन, एएसपी ऊषा कुंडू, एसडीएम एसडीएम डा. चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, नगराधीश गजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, डीडीपीओ नवनीत कौर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में भाजपा जिलााध्यक्ष नरेंद्र पटेल, गौ- सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, तैय्यब हुसैन घासेडियां, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जाहिद हुसैन बाई, योगेश तंवर मौजूद रहे।