मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नूंह 244 दिव्यांग जनों को बांटे करीब 66 लाख के मुफ्त उपकरण

07:02 AM Mar 06, 2024 IST

गुरुग्राम, 5 मार्च (हप्र)
नूंह जिला रेडक्रास समिति व हाउसिंग एडं अर्बन डवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिडेट के सौजन्य से दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण पर शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने हाउसिंग एडं अर्बन डवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिडेट की सीएसआर पहल के अंतर्गत दिव्यांगों के लिए निशुल्क उपकरण बांटे। इस समारोह में जिले के 244 दिव्यांग जनों को लगभग 66 लाख रुपए के नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए ।
उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हील चैयर, बैसाखी, कान की सुनने की मशीन, कृत्रिम अंग इत्यादि उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर जिले के रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल, जिला पलवल के रेड क्रॉस सचिव वाजिद अली, रेड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, हुडको के कार्यकारी निदेशक एसके सोलंकी, हुडको के डीजीएम राजीव गर्ग, के उपप्रबंधक मृणाल कुमार सहित अन्य टीम मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement