मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नूंह सीजेएम ने किया ‘स्वस्थ बेटी-सुरक्षित भारत’ अभियान का शुभारंभ

10:27 AM Sep 12, 2024 IST
नूंह में बुधवार को आयोजित अभियान का शुभारंभ करतीं सीजेएम नेहा गुप्ता। -हप्र

गुरुग्राम, 11 सितंबर (हप्र)
नूंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा गुप्ता ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूंह में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिला की बालिकाओं को स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देने के उद्देश्य से स्वस्थ बेटी-सुरक्षित भारत अभियान का शुभारंभ किया। सीजेएम ने कहा कि अभियान के तहत जिले के विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए हेल्थ कैंप लगवाए जाएंगे। साथ ही इन कैंप में बालिकाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने, साफ-सफाई रखने, मासिक धर्म के दौरान क्या सावधानी बरतें, पोषण व खानपान के संबंध में जानकारी दी जाएगी और उनके स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी।
कार्यक्रम में पीएंडजी कंपनी की सीनियर डायरेक्टर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव इशा मल्होत्रा ने बताया कि जिला के प्रत्येक स्कूल में बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर आयोजित वर्कशॉप के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। विद्यालय में आज 339 छात्राओं को सेनिटरी नैपकिंस बांटे गए। इस मौके पर विद्यालय की इंचार्ज सुमित्रा और अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित रही। शिक्षा विभाग से जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

Advertisement

Advertisement