मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नूंह : तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 नामांकन रद्द, 26 स्वीकृत

10:54 AM Sep 14, 2024 IST

गुरुग्राम, 13 सितंबर (हप्र)
नूंह के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जमा हुए नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच व छंटनी का कार्य किया गया, जिसमें कुल 41 नामांकन-पत्रों में से 15 नामांकन पत्र रद्द हो गए। अब छंटनी के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26 नामांकन-पत्र सही पाए गए, जोकि स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए थे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने छंटनी के दौरान सही पाए जाने पर 9 नामांकन-पत्र स्वीकृत किए। स्वीकृत हुए नामांकन पत्रों में इनेलो उम्मीदवार ताहिर हुसैन, भारत जोड़ो पार्टी से अनवर, जजपा से बिरेंद्र, आप से राबिया किदवई के दो, भाजपा से संजय सिंह, कांग्रेस से आफताब अहमद के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिसमें 9 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। स्वीकृत हुए नामांकन पत्रों में भारतीय वीर दल से उम्मीदवार नरेंद्र कुमार, निर्दलीय मोहम्मद हाशिम, आप से वसीम जाफर, निर्दलीय वसीम आजाद, भाजपा से नसीम अहमद, जजपा से जान मोहम्मद, इनेलो मोहम्मद हबीब, निर्दलीय मुमताज अहमद, कांग्रेस से उम्मीदवार मम्मन खान के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिसमें 8 नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। इनमें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से उम्मीदवार अताउल्ला, आप से नायब हुसैन, निर्दलीय साजिद, निर्दलीय शकीम खान, इनेलो से दयावती, भाजपा से मोहम्मद एजाज खान, निर्दलीय रहीश खान, कांग्रेस से मोहम्मद इलियास के नामांकन पत्र शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement