सीबीएलयू में एनएसयूआई ने शुरू की भूख हड़ताल
भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) पर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के बाहर धरना व भूख हड़ताल शुरु कर दी। इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारियों ने सीबीएलयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा आरोप लगाया कि सीबीएलयू प्रशासन जान-बूझकर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है, जिसके अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीएलयू अपनी गलतियां नहीं सुधारेगा, तब तक वे धरने व भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने बताया कि वे सीबीएलयलू द्वारा करवाई जाने वाली परीक्षाओं का परिणाम जारी करने की समय सीमा निर्धारित करने, विद्यार्थियों द्वारा दर्ज करवाई जाने वाली शिकायतों की समाधान की समय सीमा निर्धारित करने, परिणाम जारी करने के बाद डिग्री या डीएमसी देने की समय सीमा निर्धारित करने, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले अनुक्रमांक जारी किए जाने, जिन परीक्षाओं का गलत परिणाम दर्शाया गया है उसे जल्द से जल्द दुरूस्त करने, सीबीएलयू में छात्र- छात्राओं के लिए अलग- अलग हॉस्टल बनवाए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अब जब तक सीबीएलयू उनकी मांगों को पूरी नहीं करेगा, उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
इस अवसर पर लक्की, विजय, मनीष, संदीप, सागर, अक्षय, संजय, सरबजीत, रोहित शर्मा, अंजली, सलोनी, अनामिका, तन्नु, निकिता, ज्योति, कृष्णा, खुशबू, आरती, नैंसी, संजू, इक्की, आरती, आशा, प्रीति, सुषमा, पूनम, संतोष कुमारी, रविना, पूजा, सीमा, साक्षी, कोमल, कविता, वर्षा, निकिता, नीशू, मुस्कान, सुनिधि सहित अन्य विद्यार्थी व एनएसयूआई पदाधिकारी मौजूद रहे।