मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएसयूआई ने सीबीएलयू में किया गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

10:18 AM Dec 20, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विरोध प्रदर्शन करते एनएसयूआई के कार्यकर्ता। -हप्र

भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर एनएसूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने को स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष रोष जताया तथा गृह मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि देश के गृह मंत्री सरीखे पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी महान शख्यिसत के खिलाफ टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। यह उनकी औच्छी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से यह पता चलता है कि भाजपा बाबा साहब के संविधान और उनसे नफरत करती है। जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि अंबेडकर समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहेब के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को चाहिए कि वे अपने इस अशोभनीय टिप्पणी पर तुरंत प्रभाव से देश की जनता से माफी मांगें। जब तक वे अपने शब्द वापिस नहीं लेते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग भी की। इस अवसर पर देव भिवानी, नवीन लोहिया, महेश पंघाल, विकास, राहुल सुई, दिपांशु, मयंक लोहिया, पंकज चौपड़ा सहित अन्य युवा साथ रहे।

Advertisement

Advertisement