एनएसयूआई ने अब दिया पूरा पैनल, पारस और यश भी आये बैनर तले
चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)
एबीवीपी के बाद अब एक एबीवीपी के बागी और एक एनएयूआई के सचिन गालव गुट के उम्मीदवार को साथ लेकर एनएसयूआई ने भी अपना पूरा पैनल उतार दिया है। एनएसयूआई के चेयरमैन सिकंदर बूरा की बगावत के बाद बैकफुट पर आयी एनएसयूआई ने पहले केवल प्रधान और उप-प्रधान पद पर ही अपने प्रत्याशी घोषित किये थे। एबीवीपी में रहे राहुल नैन को प्रधान और अर्चित गर्ग को उप-प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया था। राहुल नैन के नाम पर ही पार्टी के चेयरमैन सिकंदर बूरा बगावत कर गये थे। अब पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए एनएसयूआई के ही एक धड़े सचिन गालव ग्रुप को साथ ले लिया और पारस पराशर को सचिव पद के लिये खड़ा कर दिया। साथ ही एबीवीपी से यश कपासिया को लाकर संयुक्त सचिव के पद पर खड़ा कर दिया। आज स्टूडेंट सेंटर पर एनएसयूआई के चारों कैंडीडेट एकजुट हुए और वोटरों से वोट की अपील की। पिछले साल के कौंसिल प्रधान राहुल नैन के साथ हैं जिससे अब पैनल को मजबूती मिली है।