कुलपति से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल
भिवानी, 7 दिसंबर (हप्र)
स्नातकोत्तर कार्यक्रम के विद्यार्थियों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति के नाम मांगपत्र सौंपा तथा विद्यार्थियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाए जाने की मांग उठाई। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्ववद्यिालय के तहत आने वाले महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को स्नातक में एक सैमेस्टर में री-अपीयर थी। जब दाखिले की प्रक्रिया चल रही थी, तब री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को फॉर्म भरते समय 5 हजार रुपये लेकर परीक्षा दिए जाने का कोई रूल नहीं दर्शाया गया था। लेकिन री-अपीयर के फॉर्म भरते समय उनसे 5 हजार रुपये की फीस वसूली जा रही है। बहुत से विद्यार्थियों ने 5 हजार रुपये देकर परीक्षा फॉर्म भरे तो भी उनका प्रवेश पत्र नहीं आया। वे परीक्षा से ही वंचित रह गए। विवि प्रशासन द्वारा दिसंबर माह में ये परीक्षाएं 700 रुपये की फीस भरवाकर ली जाती है, लेकिन इसके बावजूद विद्यार्थियों से 5 हजार रुपये वसूले गए, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के साथ अन्याय है।