मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएसयूआई ने नाहन में मनाया 55वां स्थापना दिवस

07:18 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नाहन, 9 अप्रैल (निस)
एनएसयूआई सिरमौर ने बुधवार को कांग्रेस भवन नाहन में अपना 55वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर छात्र कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। एनएसयूआई के छात्र नेता अतुल चौहान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की स्थापना 9 अप्रैल 1971 को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने की थी। स्थापना का उद्देश्य देश के युवाओं को राजनीति में लाकर उन्हें एक मंच प्रदान करना था। अतुल चौहान ने कार्यकर्ताओं को एनएसयूआई की विचारधारा से भी अवगत करवाया और कहा कि छात्र संगठन की विचारधारा अनुच्छेद 21 की तरह है, जो देश के हर एक नागरिक को जीने का अधिकार देती है। वर्तमान सरकार में एनएसयूआई के कार्यकर्ता विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक बने हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नाहन के विधायक अजय सोलंकी इसके इसके उदाहरण हैं।
इस अवसर पर राहुल शर्मा, रोशनी, आंचल, सुमन, रजनीश, मनदीप, बॉबी, शानू, सोढ़ी , अक्षिश,गौरव, निशु, मनीष गतलोगी, अंकित, पंकज, रोहित, कार्तिक, रिंकू, आदर्श, रिया सिंगता, अंशु और अभय आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement