मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचटेट अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरी एनएसयूआई

08:58 AM Mar 06, 2024 IST
भिवानी शिक्षा बोर्ड के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए एचटेट अभ्यर्थी। -हप्र

भिवानी, 5 मार्च (हप्र)
एनएसयूआई ने एचटेट अभ्यर्थियों के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए व्यवहार के विरोध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादव का पुतला फूंक एचटेट अभ्यर्थियों का समर्थन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 2023 में एचटेट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा की परीक्षा सिलेबस से बाहर होने के बाद भी देनी पड़ी। इसकी ऐवज में एचटेट अभ्यर्थियों को 30 अंक दिए जाने चाहिए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सकें। लेकिन बोर्ड चेयरमैन ने जो नीति अपनाई है, वह किसी भी तरह एचटेट परीक्षा देने वालों के पक्ष में नहीं है। उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसी को लेकर आज प्रदेशभर के हजारों एचटेट परीक्षार्थी शिक्षा बोर्ड के सामने एकत्रित हुए और उन्होंने रोष प्रदर्शन किया। इतना सब होने के बाद भी बोर्ड चेयरमैन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इसका एनएसयूआई घोर निंदा करती है तथ एचटेट परीक्षार्थियों का समर्थन करती है।
इस अवसर पर एडवोकेट कुलदीप ने कहा कि शिक्षा बोर्ड को चाहिए कि एचटेट परीक्षा में जो खामियां रही, उसकी ऐवज में परीक्षार्थियों को कृपांक दे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सकें। वे बोर्ड से नौकरी नहीं, बल्कि अपना परीक्षा परिणाम कृपांक के बाद सुधारने की बात कह रहे हैं।

Advertisement

Advertisement