भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)NSUAI चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) में विद्यार्थियों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान के नेतृत्व में छात्रों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा राज्यपाल और शिक्षा मंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा।NSUAI लांग्यान ने आरोप लगाया कि सीबीएलयू प्रशासन ने विशेष चांस के नाम पर विद्यार्थियों से 5000 रुपये की फीस ली लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यार्थियों को अल्प उपस्थिति के कारण प्रवेश पत्र नहीं मिला, जिससे वे परीक्षा से वंचित रह गए। लांग्यान ने कहा कि सीबीएलयू प्रशासन विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा, जिससे छात्र परेशान हैं। उन्होंने राज्यपाल और शिक्षा मंत्री से जल्द से जल्द समाधान के निर्देश जारी करने की मांग की। इस अवसर पर विजय, विकास, सुनील, रीतू, संध्या, मंजू, रीतिका, मोनिका और अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।प्रमुख मांगें :परीक्षा परिणाम समय पर जारी हों।डिग्री या डीएमसी देने की समय-सीमा निर्धारित की जाए।परीक्षा से 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी हों।गलत परीक्षा परिणाम को तुरंत सुधारा जाए।विद्यार्थियों के लिए अलग हॉस्टल सुविधा दी जाए।