एनएसएस स्वयंसेवियों ने की स्कूल में सफाई
07:47 AM Sep 25, 2024 IST
Advertisement
सोलन (निस) : सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) में मंगलवार को एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल जेएस नेगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और बच्चों से अपील की कि वे स्वच्छता को आदत और संस्कार के रूप में स्थापित करें। ब्वॉयज स्कूल सोलन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी कल्पना परमार ने बताया कि एनएसएस वालंटियरों ने स्कूल परिसर में विभिन्न स्थानों से प्लास्टिक एकत्र किया और कैंपस में उगी झाड़ियों को भी साफ किया।
Advertisement
Advertisement