एनएसएस छात्रों ने की स्कूल में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल
12:36 PM Jun 09, 2023 IST
Advertisement
बीबीएन, 8 जून (निस)
नालागढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेडू में बृहस्पतिवार प्रातः 11 बजे ‘भूकंप के झटके’ महसूस किए गए। ‘भूकंप’ आते ही आपदा प्रबंध की टीम के सदस्य रवि, चमनलाल, शिवम, परविंदर सिंह, सोनी देवी, रितु, रंजन आदि अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को बाहर निकाला। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के छात्र कर्मचारी भी मौजूद रहे। सुनीता शर्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य छात्र कर्मचारी सलोनी, अंजलि, लीलावती, मधु व जैस्मीन ने घायलों को उपचार दिया। मौके पर प्रशासनिक टीम के सदस्य (छात्र) अजय चौधरी की अगुवाई में मौजूद रहे। इस भूकंप में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने बताया कि वास्तव में यह मॉक ड्रिल थी जो कि आपदा प्रबंधन कमेटी एवं एनएसएस छात्रों द्वारा की गई।
Advertisement
Advertisement