मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एनएसएस से छात्रों में आती है त्याग और कर्तव्य की भावना’

09:01 AM May 21, 2025 IST
यमुनानगर के राजकीय विद्यालय में एनएसएस कैंप में भाग लेते विद्यार्थी। -हप्र

यमुनानगर, 20 मई (हप्र)
खदरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस कैंप लगाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश एवं गोबिंद सिंह भाटिया ने बच्चों को संबोधन करते हुए एनएसएस का इतिहास एवं लक्ष्य के बारे में चर्चा की और कहा कि समाजसेवा में एनएसएस स्वयंसेवकों की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। एनएसएस कैंप में भागीदारी करने से आपसी प्यार, सहयोग, त्याग एवं कर्तव्य की भावना जागृत होती है।
इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजन मदान की देखरेख में स्कूल प्रांगण की सफाई के साथ-साथ 50 नये पौधे भी लगाए। इस अवसर पर स्कूल अध्यापिका कमलेश, वंदना, गुरविंदर सिंह, ललित, भावना, निधि, रेणु, आरती, मधु मेहता सहित अन्य अध्यापकों ने भी सहयोग किया और सभी वलंटियर हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई।

Advertisement

Advertisement