समस्याओं के समाधान का कौशल पैदा करता है एनएसएस : जिप चेयरपर्सन
फतेहाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और हमारा भविष्य जितना सुदृढ़ होगा, देश उतना ही तरक्की करेगा। यह बात जिला परिषद चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने गांव भूथनकलां के राजकीय विद्यालय में एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समूह-जीवन और जिम्मेदारियों के बंटवारे के लिए एनएसएस से जुड़कर हम आवश्यक क्षमता विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर छात्राओं से कहना चाहती हूं कि वे आगे बढ़ें और किसी भी तरह की परेशानी किसी भी छात्रा को आये तो वे बेझिझक उन्हें बताएं, उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे। उन्होंने एनएसएस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर का हिस्सा बनकर आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती हैं।
इस मौके पर चेयरपर्सन ने प्राचार्य नरेश रंगा के साथ विद्यालय में करवाये गए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर योगेंद्र भूथनकलां, एनएसएस कोऑर्डिनेटर सतपाल सिंह, सुरेंद्र बिश्नोई, राधाकृष्ण, मीनाक्षी, नीरू सहित विद्यालय स्टाफ व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।