मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज के एनएसएस कैडेट्स ने किया सूर्यकुंड मंदिर का भ्रमण

07:41 AM Feb 17, 2025 IST
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्यकुंंड मंदिर अमादलपुर में मौजूद हिंदू गर्ल्ज कालेज की एनएसएस कैडेट्स। -हप्र

जगाधरी, 16 फरवरी (हप्र)
हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में एनएसएस यूनिट द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन करवाया गया। इस एनएसएस शिविर का थीम नशा मुक्त भारत अभियान रहा।
शिविर का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने छात्राओं को कहा कि छात्राओं को एकजुट होकर समाज उत्थान के लिए कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति ठान लें कि उसे किसी कार्य को पूर्ण करना है चाहे वह नशा मुक्ति अभियान हो या अन्य कोई कार्य तो वह उसे अपनी इच्छाशक्ति से कर सकता है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राकेश मोहन ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान ही देश को सही दिशा में अग्रसर कर सकते है।
डॉ. नितिका त्रिवेदी एनएसएस अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम छात्राओं को नशा मुक्त भारत की शपथ ग्रहण करवाई गई। तत्पश्चात् विषय पर आधारित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शिविर के अन्तर्गत एनएसएस छात्राओं को गांव अमादलपुर ले जाया गया, जहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। एनएसएस छात्राओं ने प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर का भ्रमण भी किया।

Advertisement

Advertisement