मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रवासी भारतीय ‘चलो इंडिया’ अभियान का प्रचार करें : शेखावत

05:54 AM Nov 13, 2024 IST

लंदन, 12 नवंबर (एजेंसी)
पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों से ‘चलो इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देने का आह्वान किया ताकि वे अधिक से अधिक पर्यटकों को देश में मौजूद पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। शेखावत ‘विश्व यात्रा बाजार’ (डब्ल्यूटीएम) के लिए पिछले सप्ताह लंदन पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने इस वर्ष के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘चलो इंडिया’ पहल पर जोर दिया। इस पहल का मकसद दुनियाभर में भारतीय प्रवासियों की मदद से भारत में मौजूद पर्यटन स्थलों का प्रचार करना है। मंत्री ने डब्ल्यूटीएम से इतर भारत पर आयोजित एक विशेष समारोह में कहा, ‘मुझे लगता है कि इस ‘चलो इंडिया’ अभियान के साथ आप हमारे महान राष्ट्र के यात्रा और पर्यटन राजदूत के रूप में काम करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिटेन में हमारे सभी प्रवासी भारतीय इस पहल के ब्रांड एंबेसडर होंगे और अपने गैर-भारतीय मित्रों को नए भारत की महिमा देखने के लिए आमंत्रित करेंगे।’ शेखावत ने उनके मंत्रालय द्वारा ‘चलो इंडिया रेफरल कार्यक्रम’ के तहत अगले वर्ष 31 मार्च तक यात्रा करने वाले विदेशी मेहमानों के लिए दिए जा रहे एक लाख निःशुल्क ई-पर्यटक वीजा की पेशकश के बारे में भी बताया। मंत्री ने कहा, ‘आइये हम सब मिलकर ‘चलो इंडिया’ कहें और दुनिया को विकसित भारत की भव्यता, गौरव तथा विकास गाथा का अनुभव कराएं।’ ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सचमुच आपके लिए एक अद्भुत भारत के अविश्वसनीय राजदूत बनने और उसका जश्न मनाने का एक
अवसर है।’

Advertisement

Advertisement