एनपीएस : 10 हजार करोड़ वापस लेने के लिए अब केंद्र से लड़ेंगे ‘जंग’
शिमला, 12 अगस्त (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के 1.36 लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारी अब केंद्र से ‘जंग' लड़ेंगे। यह जंग केंद्र के पास जमा एनपीईएस कर्मचारियों की 10,000 करोड़ रुपए की रकम की वापसी के लिए लड़ी जाएगी। इन कर्मचारियों ने इस राशि को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया है। रकम की वापसी को लेकर हिमाचल के एनपीईएस कर्मचारी एक अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेंगे। महारैली के बाद कर्मचारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य सांसदों के माध्यम से पीएम मोदी को पत्र सौंपकर इस रकम की वापसी की मांग करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार ने राज्य में ओपीएस बहाल कर दी है। केंद्र के पास 10 हजार करोड़ की रकम जमा है। ओपीएस बहाली के बावजूद कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन का लाभ केंद्र के पास जमा रकम के वापस आने पर ही मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि इस समय राष्ट्रीय स्तर पर सभी संसद सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के कर्मचारी भी अपने सांसदों से मिलेंगे। यदि केंद्र सरकार ने एनपीएस के तहत जमा धनराशि नहीं लौटाई तो पहली अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन होगा।