मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास कार्यों को लेकर नपा चेयरपर्सन व पार्षद आमने-सामने

10:37 AM Jan 13, 2024 IST
गुहला चीका में: वार्ड-2 में उद्घाटन किए गए विकास कार्यों का काम शुरू करवाने को लेकर नपा सचिव को ज्ञापन सौंपते लोग। -निस

गुहला चीका, 12 जनवरी (निस)
शहर के वार्ड-2 में विकास कार्यों को लेकर नगरपालिका चेयरपर्सन व पार्षद आमने-सामने आ गए हैं। पार्षद ने उनके द्वारा लिखकर दिए गए कार्य न करवाकर चेयरपर्सन द्वारा उद्घाटन किए गए अन्य विकास कार्यों पर रोक लगवाने के लिए अदालत का सहारा लिया है। नगरपालिका चेयपर्सन रेखा रानी ने गत 3 जनवरी को वार्ड-2 में बलबेहड़ा रोड से पीडल को जाने वाले रास्ते को पक्का करने के साथ साथ टिल्ला प्लाट व सेगा प्लाट में लगभग एक करोड़ से बनने वाली गलियों के कार्य का उद्घाटन किया था। वार्ड के पार्षद दलबीर सीड़ा ने आरोप लगाए हैं कि चेयरपर्सन उनके वार्ड में विकास कार्यों के नाम पर राजनीति कर रही हैं और उन्हें नीचा दिखाने के लिए उनके द्वारा लिखकर दिए गए काम न करवाकर ऐसे कार्यों का उद्घाटन कर रही है जो पहले ही ठीक हालत में है। उद्घाटन पट्टों पर पार्षद का नाम ना लिखे जाने पर दलबीर सीड़ा ने कहा कि वे वार्ड के प्रतिनिधि हैं। चेयरपर्सन ओच्छी राजनीति कर रही हैं। उधर, चेयरपर्सन रेखा रानी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय स्कीम से आए लगभग डेढ़ करोड़ के विकास कार्य लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े थे। इस पैसे को वार्ड-2 में लगाया जा रहा है, लेकिन पार्षद चाहते हैं कि विकास कार्य की शुरुआत अनअप्रूव्ड क्षेत्र से की जाए। चेयरपर्सन ने कहा कि यह काम विधायक की मार्फत हुए है, वे स्वयं का नाम उद्घाटन पट्ट पर नहीं लिखवाना चाहती थीं, लेकिन अधिकारियों ने लिख दिया, जिसमें वे कुछ नहीं कर सकती। पार्षद के अदालत चले जाने पर वार्ड-2 के लोगों ने प्रदर्शन किया और नपा सचिव को ज्ञापन देकर उद्घाटन किए काम जल्द शुरू करवाने की मांग की। प्रदर्शन में सुरेंद्र फौजी, शमशेर शेरू, ज्ञानी सिंह, पूर्व पार्षद बलजीत सिंह, देवी दयाल, लखबीर लखा, गुरविंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement