For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब नहीं काटने पड़ेंगे शहरी विकास प्राधिकरण के चक्कर, 10 सेवाओं का लाभ मिलेगा घर बैठे

12:36 PM Jun 13, 2023 IST
अब नहीं काटने पड़ेंगे शहरी विकास प्राधिकरण के चक्कर  10 सेवाओं का लाभ मिलेगा घर बैठे
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के रिहायशी, कमर्शियल और औद्योगिक सेक्टरों के प्लाटधारकों को अब अथॉzwj;रिटी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सरकार ने अथॉरिटी से जुड़ी 10 नागरिक सेवाओं को फेसलेस किया है। यानी अब लोग घर बैठे किसी भी वक्त इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ ले सकेंगे। सोमवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में फेसलेस सेवाओं की शुरुआत की।

प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी के प्रयासों से यह योजना सिरे चढ़ी है। वे पिछले कई दिनों से अथॉरिटी में ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस मौके पर सीएम ने फेसलेस सेवाओं का ब्रॉशर भी लांच किया और एक वेन को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया। यह वेन सेक्टरवासियों के विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी।

Advertisement

सीएम ने कहा कि फेसलेस सर्विस के शुभारंभ से हरियाणा के नागरिकों को कई लाभ होंगे और आवंटी अब विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्थानांतरण अनुमति पत्र, नॉन डयूज प्रमाण पत्र, गैर-भार प्रमाण पत्र, इंडिपेंडेंट तल-स्थानांतरण अनुमति पत्र, मोर्टगेज अनुमति पत्र, इंडिपेंडेंट तल पुर्नआवंटन पत्र, डी-मोर्टगेज अनुमति पत्र, स्थानांतरण अनुमति रद्द करना, आवंटन पत्र (ई-नीलामी) और पुनः आवंटन पत्र की सुविधाएं अब ऑनलाइन मिलेंगी।

सीएम ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारदर्शी व नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करना और राज्य के समग्र विकास और कल्याण में योगदान देना है। प्राधिकरण सेवाओं का लाभ आवंटी अब व्यक्तिगत रूप से एस्टेट कार्यालय जाने की आवश्यकता के बिना कहीं से भी उठा सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म 24’7 सुलभ है। इससे नागरिक आसानी से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली का उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस उपयोगकर्ताओं के लिए एक सहज और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित व आवेदन प्रक्रिया को सरल करता है।

Advertisement
Advertisement