For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब घर बैठे ही जान सकेंगे लोकसभा चुनावों के नतीजे

11:53 AM Jun 02, 2024 IST
अब घर बैठे ही जान सकेंगे लोकसभा चुनावों के नतीजे
Advertisement

जींद,1 जून (हप्र)
अत्यधिक गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के परिणाम घर बैठे आसानी से देखे जा सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट रिजल्ट डॉट ईसीआईडॉटइन या वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। जींद के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी। गिनती का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। इस दौरान मतगणना केन्द्रों में और उसके आस पास केवल प्राधिकृत व्यक्ति, अधिकारी या कर्मचारी ही जा सकेंगे। ऐसे में चुनाव का रिजल्ट जानने के लिए लोगों को काफी दूर धूप में खड़ा रहना पड़ सकता है। आमजन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए उनको भारत निर्वाचन चुनाव आयोग की वेबसाइट रिजल्टडॉटईसीआई डॉट इन पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement