अब दुकान से बिना एटीएम कार्ड के भी मिलेगी नकदी
विजय सी रॉय/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 8 फरवरी
बैंक खाताधारक जल्द ही एटीएम पर जाए बिना या माइक्रो-एटीएम या पीओएस मशीन का उपयोग किए बिना पड़ोस की दुकान से नकदी निकाल सकेंगे। इस नवोन्मेषी प्रणाली का उद्देश्य नकदी निकासी के लिए हार्डवेयर के उपयोग को समाप्त करना है।
एक स्मार्ट फोन के जरिये ग्राहक बैंकिंग एप के जरिये नकद निकासी का अनुरोध भेजेगा। बैंक से आए ओटीपी को फीड करने के बाद दुकानदार ग्राहक को नकदी सौंप देगा। यह प्लेटफॉर्म चंडीगढ़ स्थित फिनटेक स्टार्टअप पेमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश किया गया है। वर्तमान में कंपनी ने चार बैंकों- आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और करूर वैश्य बैंक और 4,000 व्यापारियों के साथ गठजोड़ किया है। आईडीबीआई बैंक के साथ इसे लॉन्च किया जा चुका है। पेमार्ट इंडिया के संस्थापक और सीईओ अमित नारंग ने कहा, ‘ग्राहक पेमार्ट के मर्चेंट नेटवर्क का उपयोग करके खातों से पैसे निकाल सकते हैं जो सुरक्षित है।’ नारंग ने कहा कि वर्चुअल एटीएम सेवाएं लागत कम करने और समग्र ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए, प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन कमाने के अलावा, उनके स्थानों पर ग्राहक बढ़ेंगे।