रोहतक, 3 जनवरी (निस) पीजीआईएमएस स्थित चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में सप्ताह में चार दिन योगा ओपीडी लगेगी। यह निर्देश पीजीआई के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने संस्थान का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। शुक्रवार को कुलपति ने पीजीआई में स्पेशल वार्ड एक में चल रहे नवीनीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और सभी कार्य अपनी समय सीमा के अंदर पीडब्ल्यूडी और बीएंडआर के अधिकारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कुलपति ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से वार्ड गैलरी में लगाई जा रही कनवेस पेंटिंग का भी निरीक्षण किया। कुलपति ने पंचकर्म क्लिनिक का निरीक्षण किया और डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत की। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल, डीएमएस डॉ. सुखबीर सिंह, ऑफिसर इंचार्ज सेनीटेशन डॉ. महेश माहला, संपदा अधिकारी दुष्यंत कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।फोटो कैप्शन