मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला में अब एक जनवरी तक नहीं होगा कोई जश्न

07:05 AM Dec 28, 2024 IST

शिमला 27 दिसंबर(हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी में नगर निगम शिमला की ओर से शिमला विंटर कार्निवाल के सभी कार्यक्रम एक जनवरी तक स्थगित कर दिए गए हैं। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस दौरान न तो किसी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा और न ही शहर में कोई जश्न मनाया जाएगा। शहर में इस बार सरकारी स्तर पर नए साल की पूर्व संध्या पर भी कोई कार्यक्रम नहीं होगा। ऐसे में शिमला घूमने आए हजारों पर्यटकों की नव वर्ष की पूर्व संध्या फीकी रहेगी।शिमला विंटर कार्निवाल की शुरुआत 24 दिसंबर से हुई थी और यह दो जनवरी तक चलना है। शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मनमोहन सिंह का जाना न केवल भारत देश बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Advertisement

आज भी सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताने के लिए हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी प्रतिष्ठान दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) के लिए बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिवंगत नेता के सम्मान में 27 और 28 दिसंबर को सभी सरकारी विभाग, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बयान में कहा गया है कि ये दो दिन राज्य सरकार के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश माने जाएंगे।

Advertisement
Advertisement