विद्यार्थियों के लिए अब होंगे एक्सपर्ट टीचर्स के लाइव सेशन
चंडीगढ़, 30 जनवरी (ट्रिन्यू)
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों को कहा कि विद्यार्थी टैबलेट का इस्तेमाल और ज्यादा करें, इसके लिए लिए एक्सपर्ट टीचर्स के लाइव सेशन आयोजित करवाए जाएं। इससे बच्चों के संदेह का समाधान साथ के साथ किया जा सकेगा। मंगलवार को यहां स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जो वीडियो विद्यार्थी देख रहे हैं, उनकी रैंकिंग की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि विद्यार्थी किस तरह के वीडियो ज्यादा देखना पसंद करेंगे। इससे दूसरे अध्यापक भी अपने पढ़ाने के तरीके में बदलाव ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी वीडियो बनाए जाते हैं उनकी सबटाइटलिंग होनी चाहिए ताकि बच्चों को देखने के साथ-साथ पढ़ने की भी आदत हो। जिस भी भाषा में अध्यापक पढ़ा रहे हैं उस भाषा में सबटाइटलिंग होनी चाहिए चाहे वह इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत हो। इससे बच्चों की पढ़ने की आदत ज़्यादा विकसित होगी। कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी तकनीक का इस्तेमाल विभाग द्वारा भी किया जा सकता है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के डाउट क्लियर हो सकें।