For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामपुर बुशहर के ग्रामीणों को अब बिजली कटों से मिलेगी निजात

07:54 AM Oct 20, 2024 IST
रामपुर बुशहर के ग्रामीणों को अब बिजली कटों से मिलेगी निजात
Advertisement

रामपुर बुशहर (हप्र) : रामपुर बुशहर विद्युत मंडल में अब जल्द ही लो वोल्टेज और बिजली कट की समस्या से लोगों को पूरी तरह से निजात मिलेगी। रेबेन स्कीम के तहत रामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 35 करोड़ की राशि से सौ नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों को और अधिक विद्युत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वे पूरा कर लिया है। विद्युत बोर्ड रामपुर बुशहर ने पहले ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है और चार हजार मीटर लग भी चुके हैं। जिसके बाद अब पूरे रामपुर बुशहर मंडल में सौ नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। कमजोर हो चुकी एलटी और एचटी लाइनों को बदला जाएगा। रामपुर बुशहर विद्युत मंडल के तहत ननखड़ी, देवठी, श्राईकोटी, मझाली, कूहल, काशापाट, दरकाली, तकलेच, सराहन, सरपारा, फांचा, जघोरी, कूट सहित कई दूर दराज की पंचायतों में सर्दियों में बिजली कट की बहुत अधिक समस्या रहती है जो कि सौ ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद खत्म हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement