मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिक्रमण पर नगर निगम अब काटेगा चालान

06:36 AM Dec 07, 2024 IST

करनाल, 6 दिसंबर (हप्र)
शहर के मुख्य बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के मकसद से चलाया जा रहा नगर निगम का अभियान सोमवार से बल पकड़ेगा। इसके तहत नगर निगम की सेनीटेशन टीम, पुलिस की मदद से बाजारों से अतिक्रमण हटाएगी। यह अभियान नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के निर्देशों से गत एक सप्ताह से जारी है। वास्तव में नागरिकों व ग्राहकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों और सडक़ सुरक्षा समीति की मासिक बैठक में जोर-शोर से उठाए गए इस मुदï्दे को लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। निगमायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को निगम की टीम की ओर से सेक्टर-7 मार्किट क्षेत्र, सेक्टर 6-7 की मुख्य सडक़ें तथा मंगलपुर चौक को अतिक्रमण मुक्त किया गया। टीम ने रेहड़ी-फड़ी वालों को समझाया कि वह पीली पट्टïी को क्रॉस न करें। टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों को यह भी बताया गया कि अभी केवल चेतावनी है, इसके बाद जो व्यक्ति बाजारों व सडक़ों पर अतिक्रमण करेगा, उनका सामान जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। टीम के आगामी कार्यक्रम में शहर के ओल्ड बस स्टैण्ड, कर्ण गेट, रेलवे रोड व नेहरू पैलस मार्किट को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। निगमायुक्त के अनुसार शहर के कर्ण गेट, कुंजपुरा रोड, कमेटी चौक, ओल्ड बस स्टैण्ड रोड व नेहरू पैलेस मार्किट अतिक्रमण के मुख्य स्थान हैं।

Advertisement

Advertisement