For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सब्जी मंडी में अब 2 घंटे वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

08:57 AM Jun 19, 2024 IST
सब्जी मंडी में अब 2 घंटे वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
फाइल फोटो
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जून (हप्र)
सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए मंडी को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक वाहनों के लिए बंद रखा जायेगा। इस दौरान यहां किसी भी प्रकार का वाहन नहीं आयेगा। सब्जी मंडी में गंदगी के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने मंडी को वाहनों के लिए दो घंटे बंद करने के लिए कहा है। मंडी में सुबह से लेकर शाम तक वाहनों का जमावड़ा रहता है । ऐसे में यहां पर सफाई वाले वाहन नहीं आ पाते थे और गंदगी का आलम था। बताया गया है कि मंडी में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो इसके लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ भी तैनात रहेगा। सेक्रेटरी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड रूपेश कुमार ने कहा कि दिन में दो घंटे वाहनों की एंट्री बंद की गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×