मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब नयी लुक में दिखेंगी जींद शहर की अंदरूनी सड़कें

02:36 PM Jun 27, 2023 IST

जींद, 26 जून (हप्र)

Advertisement

स्थानीय भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने दावा किया कि जींद शहर के अंदर की सड़कें जल्द ही नए लुक में नजर आएंगी। शहर में नगर परिषद के अधीन आने वाली तीन सड़कों को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही इन सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार को लेकर टेंडर लगाए जाएंगे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि उनकी अनुशंसा पर स्थानीय निकाय विभाग के अधीन आने वाली जींद शहर की जो सड़कें लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दी गई हैं, उनमें बत्तख चौक से नहर तक वाया सोमनाथ मंदिर, कश्मीरी ढाबा से नरवाना रोड वाया शहीद उधम सिंह चौक वाया अमरहेड़ी रोड, अपोलो रोड नरवाना रोड से रेलवे रोड शामिल हैं।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि शहर की सड़कों पर 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जानी है और इसे लेकर टेंडर लगा दिए गए हैं। इसमें आठ करोड़ के कार्य शुरू हो चुके हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अंदरूनीदिखेंगीसड़कें