‘इब तो सीएम थारा अपना है, जितने मर्जी काम करवाओ’
बराड़ा, 23 फरवरी (निस)
बराड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्थानीय भाष में जमकर अन्य पार्टियों की चुस्कियां ली। सीएम ने कहा- ‘इब तो सीएम थारा अपना है, जितने मर्जी काम करवाओ।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विकसित बनाना चाहते हैं और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। वह आज बराड़ा आए हैं और यहां की जनता से मांग करते हैं कि वह देश को विकसित बनाने के लिए भाजपा को मजबूत करें। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बराड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यदि यहां की जनता उनका साथ देती है तो वह बराड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्विट की पार्टी रह गई है। यह तो केवल घर बैठे ट्वीट कर देते हैं कहतें हैं बस काम चल गया। इनको जीरो पर आउट कर दो। केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा उन्हें जहरीला पानी पीला रहा है, फिर दल्ली की जनता ने ‘उसनूं ऐसा पानी पलाया कि इब तक सौधी नीं आई। सौधी तो वैसे कईयां नूं नी आई। जैसा लत्थन दिल्ली आलैयां ने केजरीवाल का तारया, बराड़ा में लत्थन सा तार दियो।’ इस अवसर पर बंतो कटारिया, हरजिन्द्र सिंह, मनदीप राणा, सतप्रकाश, राजबीर बराड़ा, डिंपल राणा, रोहताश राणा, मोनिका कालड़ा, जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, धर्मसिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
संतोष चौहान ने दी चेतावनी
मुलाना की पूर्व विधायक संतोष चौहान ने मंच से चेतावनी देते कहा कि जो लोग चुनाव में लोगों को कह रहे हैं कि हमें जिता दो, जीतने के बाद हम भाजपा में शामिल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कोई रास्ता नहीं खुला है। भाजपा के कमल को जो व्यक्ति हराएगा, वह हमारा कभी नहीं हो सकता। जो ये लोग कह रहे हैं हम बराड़ा में यह करवा देंगे, वो करवा देंगे। लेकिन हर काम के लिए सरकार से पैसा आता है पिछले पांच साल में यहां आपने हाल देख लिया है क्योंकि आपने यहां भाजपा के खिलाफ वोट डाली। मुझे उम्मीद है कि यह गलती आप दोबारा नहीं करेंगे। संतोष चौहान ने बराड़ा की कुछ मांगें भी सीएम के समक्ष रखीं। उनमें डोर टू डोर कूडा कलेक्शन, बस स्टैंड, जल निकासी प्रमुख है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर पशु अस्पताल को बराड़ा से बाहर शिफ्ट किया जाए तो खोखे वालों की समस्या हल हो जाएगी।