मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब आधुनिक ट्रैफिक लाइट से कंट्रोल होगा शहर का ट्रैफिक : सुभाष सुधा

07:35 AM May 01, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 30 अप्रैल (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में अब आधुनिक ट्रैफिक लाइट से ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा। यह ट्रैफिक लाइट पिपली और नये बस स्टैंड के पास लगाए जाने का प्रस्ताव था। इस प्रस्ताव के अनुसार नये बस स्टैंड के पास चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने के बाद ट्रायल रन ले लिया गया है। इस ट्रैफिक लाइट का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग एक साल पूर्व प्रदेश सरकार की तरफ से 70 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था। सुधा ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर में ट्रैफिक लाइट्स और ब्लिंकर लगाने का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए प्रदेश सरकार के पास भेजा गया था, अब सरकार ने थानेसर शहर में ट्रैफिक लाइट्स और ब्लिंकर लगाने की परियोजना पर अपनी मोहर लगा दी है। अब यह लाइट्स महानगर मुंबई की तर्ज पर जगमगाएंगी।
पिपली चौक और नये बस स्टैंड पर यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा थानेसर शहर में नई ट्रैफिक लाइट प्रणाली पर 70 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर फिलहाल पिपली, नये बस स्टैंड चौक पर लगी लाइटें जो पिछले कई सालों से बंद पड़ी थी, शुरू कर दिया गया है। शहर में यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए, ट्रैफिक लाइट्स लगाने के लिए स्थानों की पहचान की गयी है और इन जगहों पर जल्द ही नई सेंसर आधारित ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएंगी। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के तुरंत बाद ही ट्रैफिक लाइट्स लगाने की परियोजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी।

Advertisement

Advertisement