मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब रिजर्व कीमत पर मिलेंगी दुकानें

08:04 AM Oct 22, 2023 IST
रोहतक में शनिवार को चारा मंडी के दुकानदार सीएम मनोहर लाल और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का आभार व्यक्त करते हुए।- निस

रोहतक, 21 अक्तूबर (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की चारा मंडी में करीब 40 साल से काम करने वाले हजारों दुकानदारों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने चारा मंडी में काम कर रहे दुकानदारों को रिजर्व रेट पर प्लॉट देने का निर्णय लिया है और इसके लिए मार्केट कमेटी बोर्ड के नियमों में छूट दी है। सरकार के फैसले से दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। गत दिनों रोहतक में हुए जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने मुख्यमंत्री के समक्ष नयी चारा मंडी रोहतक के आढ़तियों की बरसों से लंबित मांग को रखा था।
पूर्व मंत्री ने कहा था कि मार्किट कमेटी की सभी मंडियों के पुराने आढ़तियों को रिजर्व कीमत पर दुकानें मिली हुई हैं जबकि चारा मंडी में काम करने वाले हरियाणा में अब तक किसी भी आढ़ती को रिजर्व रेट पर कोई दुकान नहीं मिली है। ज्यादातर आढ़ती 40 वर्ष से भी अधिक समय से व्यापार कर रहे हैं। यह आढ़ती खुले आसमान के नीचे बरसात, गर्मी और सर्दी को सहन करते हुए फड़ पर ही अपना व्यापार करते हैं।
पूर्व मंत्री ग्रोवर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन आढ़तियों के पास अपनी कोई दुकान नहीं है। इनके पास पहले से कोई भी अभी तक दुकान नहीं थी, जिसके कारण नियमों में अड़चन है और इसकी वजह से इन आढ़तियों को रिजर्व कीमत पर चारा मंडी में कोई प्लॉट नहीं मिल पा रहा है। जबकि यह सभी आढ़ती पिछले कई सरकारों से अपनी मांग मनवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने इनकी मांग नहीं मानी थी।
इस सारे मामले पर मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से काम करते हुए मार्केटिंग बोर्ड के नियमों में छूट देते हुए आढ़तियों की लगभग 40 वर्षाें से लंबित मांग को अपनी स्वीकृति देते हुए विभागीय पत्र जारी करवा दिया है, जिसके अनुसार अगले 2 महीने के अन्दर सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए चारा मंडी के आढ़तियों को रिजर्व कीमत पर प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे। सरकार के फैसले की खबर मिलने के बाद तमाम दुकानदारों में खुशी की लहर है। चारा मंडी के दुकानदारों ने स्थानीय सिंचाई विश्रामगृह पहुंचकर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement