अब व्हाट्सएप के जरिये भी खरीदारी संभव
मुंबई, 20 सितंबर (एजेंसी)
व्हाट्सएप ने बुधवार को भारत में अपनी भुगतान सेवा के विस्तार की घोषणा की। इससे कारोबारियों के साथ लेनदेन करने वाले लोगों के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा। वे विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों सहित यूपीआई ऐप के विकल्प के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी सीधे चैट में खरीदारी कर सकेंगे। व्हाट्सएप ने कहा कि वह भुगतान को आसान बनाने के लिए रेजरपे और पेयू जैसे साझेदार के साथ काम कर रही है।
मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि लोगों और व्यवसायों के बीच काम करने के बेहतर तरीके के रूप में ‘मैसेजिंग’ की स्वीकार्यता बढ़ रही है और भारत दुनिया में इस मामले में अगुवा है।
सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बुधवार को यहां कई नये ‘टूल’ का अनावरण किया। मुंबई में कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जकरबर्ग ने कहा, ‘आज हम जिन चीजों की बात करते हैं, भारत उनमें से कई में अगुवा है। भारत इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहा है कि कैसे लोगों और व्यवसायों ने ‘मैसेजिंग’ को चीजों को बेहतर करने के तरीके के रूप में अपनाया है।’