For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब सवाना गैंकीविक्ज़ बनी मिस यूएसए

07:02 AM May 17, 2024 IST
अब सवाना गैंकीविक्ज़ बनी मिस यूएसए
Advertisement

न्यूयॉर्क, 16 मई (एजेंसी)
हवाई की सवाना गैंकीविक्ज को बुधवार को मिस यूएसए-2023 का ताज पहनाया गया। इस खिताब की पिछली विजेता नोएलिया वोइट ने करीब एक सप्ताह पहले, अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। होनोलूलू स्टार-एडवरटाइजर की खबर के अनुसार, महिला सशक्तीकरण गैर-लाभकारी संस्था का नेतृत्व करने वाली मॉडल गैंकीविक्ज के पास यह खिताब कार्यकाल की शेष अवधि यानी अगस्त तक रहेगा। माउई निवासी गैंकीविक्ज़ ने कहा, ‘मैं इस संगठन के साथ सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तैयार हूं, जिसे मैं अपने दिल से अपना मानती हूं।’ आयोजन में प्रथम उपविजेता रहीं, गैंकीविक्ज़ को पूर्व मिस यूएसए-2023 नोएलिया वोइट के स्थान पर मिस यूएसए घोषित किया गया
था, जिन्होंने 6 मई को पद छोड़ दिया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement