For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब साइकिल बनी शान की सवारी

12:04 PM Aug 13, 2021 IST
अब साइकिल बनी शान की सवारी
Advertisement

चंडीगढ़/पंचकूला, 12 अगस्त (नस)

Advertisement

नगर प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने आज सेक्टर 16 के रोज क्लब में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें टर्शरी ट्रीटमेंट वाॅटर सिस्टम और डोर टू डोर कचरा संग्रह वाहनों की निगरानी के लिए गाड़ियों की लोकेशन को घर बैठे ​​​​ट्रैक करने के साथ कर्मिशयल इकाइयों के लिए आॅनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) को लांच किया।

प्रशासक ने कहा कि उन्हें शांतिकुंज पार्किंग क्षेत्र सेक्टर 16 में पेडल वाली हाइब्रिड ई-साइकिलों की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। इस परियोजना को अंततः एक वर्ष में 5000 साइकिल और 617 डाॅकिंग स्टेशनों तक विस्तार किया जायेगा। चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने कहा कि पहला फेज गुरुवार को शुरू हो रहा है, जिसके तहत 1250 साइकिलें चलेंगी। वहीं, दूसरा फेज नवंबर से शुरू होगा, जिसमें 155 डॉकिंग स्टेशन पर 1250 साइकिलें चलेंगी। चंडीगढ़ में साइकिल ट्रैक 232 किमी है। 20 करोड़ रुपये से वी 1, 2, 3 रोड किनारे यह ट्रैक बनाया गया है।

Advertisement

डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की ​​​​ट्रैकिंग

प्रशासक ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के 642 वाहनों पर लगे जीपीएस सिस्टम डोर टू डोर संग्रह से संबंधित विभिन्न कार्यों की निगरानी, ​​​​ट्रैक और प्रबंधन करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने मोबाइल पर जब वाहन उनके आसपास पहुंचने वाला हो तो वे कूड़ा वाहन का मार्ग भी देख सकते हैं।

टर्शरी वाटर की सप्लाई सुधरेगी

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी के तहत अब शहर में यदि कहीं पर भी टर्शरी वाटर की सप्लाई प्रभावित हुई तो संबंधित अधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी मिल जायेगी। कहां से दुर्गंध आ रही है अथवा पाइप कहां पर टूटी है, इसकी जानकारी भी तुरंत ट्रैकिंग सिस्टम से मिल जायेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement