अब गांवों की पैक्स सोसायटियों में रिटेल स्टोर भी खुलेंगे
07:23 AM Sep 11, 2021 IST
चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)
Advertisement
घाटे और नुकसान में चल रही हरियाणा की कोऑपरेटिव सोसायटियां (पैक्स) अब रिटेल स्टोर की तरह काम करेंगी। बैकिंग सेक्टर से जुड़ी इन सोसायटियों में ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान उपलब्ध होगा। कंट्रोल रेट पर ग्रामीणों को अच्छी क्वालिटी के प्रोड्क्ट्स मुहैया करवाए जाएंगे। यह काम कोई प्राइवेट एजेंसी नहीं बल्कि खुद पैक्स सोसायटियां ही करेंगी और पैक्स में कार्यरत स्टाफ ही इसे संभालेगा। प्रदेश के 740 गांवों में पैक्स सोसायटी हैं। अधिकांश घाटे में चल रही हैं। सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी चर्चा कर चुके हैं। सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल ने बताा कि गांवों में स्थापित पैक्स सोसायटियां रिटेल स्टोर की तरह काम करेगी।
Advertisement
Advertisement