For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अब राजौंद वासियों को एक दिन छोड़कर मिलेगी पेयजल की सप्लाई

07:47 AM Mar 29, 2024 IST
अब राजौंद वासियों को एक दिन छोड़कर मिलेगी पेयजल की सप्लाई
राजौंद में सूखे जलघर के टैंकों का दृश्य। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र) : राजौंद में जन स्वास्थ्य विभाग के टैंकों में नहरी पानी खत्म होने से एक दिन छोड़कर मिलेगी अब पानी की सप्लाई। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ेगी। अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है और पानी की समस्या भी साथ ही शुरू हो चुकी है। बता दें कि पेगा मार्ग पर नये जलघर के पानी के वाटर टैंक हैं। उनमें पानी सूखने से अब पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर दी जाएगी। नहर में पानी आए लगभग एक महीना होने को है, टैंकों का पानी अब सूख चुका है। नागरिक रामकुमार, जिले सिंह, सुभाष, रोशन, अशोक, रामपाल, जयदेव ने बताया कि यहां नहरी पानी पर आधारित वाटर सप्लाई जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाई गई है, लेकिन यह नगर का दुर्भाग्य ही कहिए कि यहां से नहरी पानी केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है। कई दिनों तक भी नहरी पानी की सप्लाई नहीं मिलती। अगर कर्मचारियों अधिकारियों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि नहर में पानी न आने कारण यह समस्या उत्पन्न होती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×