मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अब पानीपत के खिलाड़ी भी ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, एमओयू साइन

08:42 AM Dec 05, 2024 IST
पानीपत में बुधवार को अमेरिका डायमंड ड्रीम्स बेसबॉल अकादमी के संस्थापक कंवल सरा आर्य कालेज प्राचार्य जगदीश गुप्ता से एमओयू साझा करते हुए। -वाप्र

पानीपत, 4 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत में स्थित आर्य महाविद्यालय ने अमेरिका की डायमंड ड्रीम्स बेसबॉल अकादमी के साथ एक महत्त्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अमेरिका डायमंड ड्रीम्स बेसबॉल अकादमी के संस्थापक कंवल सरा डायरेक्टर बिल फ्रांसिस मौजूद रहे।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों को उनके करियर को आकार, परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए महाविद्यालय हर तरीके से अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है ताकि महाविद्यालय के खिलाड़ियों का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सके अौर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि एमओयू में खिलाड़ियों को बेसबॉल अकादमी के प्रति जागरूक करना और साथ ही बेसबॉल जैसे खेल मे अधिक से अधिक अवसरों के विषय में बारे मे ज्ञात कराना शामिल है। एमओयू का मकसद परियोजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने के लिए दोनों पक्षों के बीच एक करीबी रणनीतिक भागीदारी को कायम रखना है।
इस अवसर पर डायमंड ड्रीम्स अकादमी के संस्थापक कंवल सरा ने बताया कि पहले ही दिन उनके पास करीब 200 रजिस्ट्रेशन फार्म आ चुके हैं, जिनके ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं। कंवल सरा ने बताया कि बेसबॉल खेल से संबंधित जो भी सहायक सामग्री होगी, अमेरिकी संस्थान की सहायता से उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement